शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Somnath Mohanti, CISF, Tiger 3
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (14:52 IST)

सलमान खान को एयरपोर्ट पर ASI ने रोका तो CISF ने किया मोबाइल जब्त

सलमान खान को एयरपोर्ट पर ASI ने रोका तो CISF ने किया मोबाइल जब्त - Salman Khan, Somnath Mohanti, CISF, Tiger 3
सलमान खान हाल ही में अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हुए। जब वे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो एक ऐसी घटना घटी जिसने तूल पकड़ लिया। सलमान को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के ASI सोमनाथ मोहंती ने एयरपोर्ट के गेट पर अनिवार्य सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया।
 
सोमनाथ का यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ के कसीदे पढ़े जाने लगे। उन्हें ईमानदार और मुस्तैद बताया गया। लोगों ने कहा कि सोमनाथ ने कुछ भी गलत नहीं किया और अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया। 
 
मामले में तब ट्विस्ट आया जब सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा। दरअसल सोमनाथ ने ओडिशा के एक मीडिया हाउस से बात कर ली थी। यह CISF प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। इसलिए सोमनाथ का मोबाइल जब्त कर लिया गया ताकि वे मीडिया से बातचीत नहीं कर सके। अब सोमनाथ मुश्किल में आ गए हैं। 
 
सवाल ये है कि क्या सोमनाथ ने सलमान को रोक कर गलत किया है? या सोमनाथ ने खुद को चर्चित करने के लिए मीडिया से बात की जिससे CISF उनसे नाराज हो गई?
ये भी पढ़ें
कंचना 3 फेम रूसी एक्ट्रेस की फंदे पर में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?