सलमान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए
पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने देना चाहिए या नहीं, यह इस समय छिड़ी बड़ी बहस में से एक है। सलमान से भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया।
सलमान ने कहा कि पड़ोसी देश के कलाकार आतंकवादी नहीं है। उन्हें वीजा भारतीय सरमार देती है। जब भारत सरकार उन्हें काम करने की अनुमति देती है तो फिर उन्हें कैसे रोका जा सकता है। हालांकि सलमान ने सर्जिकल स्ट्राइक को सही ठहराया है।
सलमान के पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में उतरने से शिवसेना और राज ठाकरे खासे नाराज है। शिवसेना का कहना है कि सलमान को सबक सिखाने की जरूरत है।
दूसरी ओर राज ठाकरे कहते हैं कि सलमान को पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उनके अनुसार सलमान पाकिस्तान में वर्क परमिट लेकर तो दिखाएं। राज ठाकरे पूछते हैं कि यदि जवान बॉर्डर छोड़ दे तो क्या सलमान खान सीमा पर जाकर लड़ेंगे?