• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Prem Ratan Dhan Paayo, Dilwale
Written By

DIWALI DHAMAKA : सलमान-शाहरुख साथ

DIWALI DHAMAKA : सलमान-शाहरुख साथ - Salman Khan, Shah Rukh Khan, Prem Ratan Dhan Paayo, Dilwale
दिवाली पर सलमान खान अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के जरिये धमाका करने जा रहे हैं। इस धमाके की आवाज अब और तेज इसलिए हो गई है क्योंकि इसी दिन शाहरुख खान की‍ फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर भी रिलीज होगा और वो भी 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ। 
शाहरुख और सलमान के बीच संबंध लगातार अच्छे होते जा रहे हैं। भले ही अगली ईद पर उनकी फिल्में 'सुल्तान' और 'रईस' टकराने वाली हों, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। अच्छे होते संबंध की मिसाल ये है कि सलमान की फिल्म के साथ शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा। 
प्रेम रतन धन पायो 12 नवम्बर को रिलीज होगी जबकि ‍'दिलवाले' 18 दिसम्बर से देखने को मिलेगी। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : व्रत की महिमा