शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Reveals How The Blackbuck Died
Written By

सलमान खान की इस बात का बनाया जा रहा है मजाक

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जोधपुर कोर्ट में काले हिरण के शिकार को लेकर शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया। सलमान से कोर्ट में मजिस्ट्रेट द्वारा 60 से अधिक सवाल पूछे गए और अपने बयानों में सलमान ने कहा कि काला हिरण प्राकृतिक मौत मरा है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर नेपालिया द्वारा प्रस्तुत की गई पहली फोरेंसिक रिपोर्ट, जिसमें काले हिरण की मौत की वजह प्राकृतिक कारण बताए गए थे, ही असली थी और बाकी रिपोर्ट झूठी हैं। 
सलमान और उनके हम हम साथ साथ हैं के साथी कलाकार, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे, काले हिरण के शिकार केस में आरोपी हैं। 1998 के अक्टूबर में सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली फिल्म की शूटिंग के लिए साथ थे। सलमान के अलावा अन्य कलाकारों के बयान भी शुक्रवार को दर्ज किए गए। 

सलमान के इस बयान का सोशल मीडिया पर खूब मखौल उड़ाया जा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
स्वरा भास्कर के बोल्ड रोल वाली की 'अनारकली ऑफ आरा' की रिलीज डेट घोषित