रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai
Written By

कैटरीना के डूबते करियर को 'खान' ने दिया सहारा

कैटरीना के डूबते करियर को 'खान' ने दिया सहारा - Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai
रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद कैटरीना कैफ को अपने करियर का खयाल आया। फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्में असफल होने के बाद कैटरीना को समझ आया कि अपने डूबते करियर को बचाना आसान नहीं है। वे सलमान खान की शरण में गईं और सलमान ने 'टाइगर जिंदा है' करने के लिए हां कह दिया ताकि कैटरीना का नाम हिट फिल्म से जुड़ चुके। अब कैटरीना को एक और बड़ी फिल्म 'खान' के साथ मिली है और डूबते करियर को बचाने में खान ने फिर सहारा दिया है। 
कौन है ये खान... अगले पेज पर 

अब ये खान सलमान के अलावा और कौन हो सकता है। खबर है कि सलमान ने कैटरीना को एक और फिल्म अपने साथ दिला दी है। इसका निर्माण सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं। सलमान के कहने पर ही कैटरीना को फिल्म में जगह दी गई है। कैटरीना के करियर में बहार लाने की सलमान जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
शाहरुख ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट' को बरबाद करने के लिए दिया 30 लाख का ऑफर!