• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Kamal R Khan, Toilet Ek Prem Katha
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (12:56 IST)

शाहरुख ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट' को बरबाद करने के लिए दिया 30 लाख का ऑफर!

शाहरुख खान
11 अगस्त को होने वाले मुकाबले को लेकर माहौल गरमा गया है। इस दिन बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की फिल्म टकरा रही हैं। अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के साथ शाहरुख-इम्तियाज अली की फिल्म प्रदर्शित हो रही है जिसका नाम तय नहीं है। थिएटर्स के बंटवारे को लेकर झड़प, आक्रामक प्रचार और एक-दूजे को नीचा दिखाने का खेल कुछ दिनों में शुरू होने वाला है या कहें कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। एक विवादास्पद शख्स ने कहा है कि शाहरुख खान ने उन्हें 30 लाख रुपये का ऑफर दिया है और बदले में मांग की है कि वह अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को बरबाद कर दे।
कौन है वो शख्स... अगले पेज पर

खुद के मुंह मियां मिठ्ठू बनने वाले और खुद को बॉलीवुड का नंबर वन फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने यह बात ट्वीट की है। वे ट्विटर पर अक्षय की फिल्म के बारे में बुरा बोल कर माहौल खराब कर सकते हैं। संभव नहीं है कि शाहरुख खान केआरके के पैसे देकर ऐसी हरकत करवाएंगे। संभव है कि कमाल आर खान अप्रैल फूल भी बना रहे हों। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने की टॉयलेट की खुदाई