सलमान-जैकलीन की फिल्म में डेज़ी शाह की एंट्री
सलमान खान को लेकर रेमो डिसूजा एक डांस आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें हीरोइन के रूप में जैकलीन फर्नांडिस को चुना जा चुका है। अब इस फिल्म से डेज़ी शाह को भी जोड़े जाने की खबर आई है। डेज़ी का फिल्म में महत्वपूर्ण रोल होगा।
डेज़ी को सलमान ने ही 'जय हो' से बॉलीवुड में लांच किया था। 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी और डेज़ी का करियर उड़ान नहीं भर सका। 'हेट स्टोरी 3' में डेज़ी ने काम किया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।
रेमो की फिल्म में सलमान 13 वर्षीय लड़की के पिता की भूमिका निभाएंगे। इस रोल के लिए रेमो कलाकार तलाश रहे हैं। सलमान फिल्म में प्रोफेशनल डांसर बने हैं और शूटिंग शुरू होने के पहले उन्हें डांस की ट्रेनिंग लेना होगी।
सलमान की 'ट्यूबलाइट' रिलीज होने वाली है। वे 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे हैं। रेमो की फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत से शुरू हो सकती है।