मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Vivek Oberoi, Bank Chor
Written By

सलमान से उनकी बॉक्स ऑफिस 'सक्सेस' छीनना चाहता हूं

सलमान से उनकी बॉक्स ऑफिस 'सक्सेस' छीनना चाहता हूं - Salman Khan, Vivek Oberoi, Bank Chor
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय 'दबंग स्टार' सलमान खान से उनका बॉक्स ऑफिस 'सक्सेस' छीनना चाहते हैं। विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख की जोड़ी वाली फिल्म 'बैंक चोर' 16 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। 
हाल ही में दोनों अभिनेताओं के साथ एक गेम खेला गया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि किन अभिनेताओं से वे क्या चुराना चाहते हैं। सलमान के प्रश्न पर विवेक को असमंजस में देखते हुए रितेश ने तपाक से जवाब दिया "मैं सलमान खान से उनकी बॉक्स ऑफिस सक्सेस चुराना चाहूंगा।" रितेश का जवाब सुनकर विवेक ओबेरॉय ने कहा " हां, मेरा भी यही जवाब है।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर ने सलमान खान का उड़ाया मजाक!