• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor takes a dig at Salman Khan!
Written By

सलमान खान का रणबीर कपूर ने उड़ाया मजाक!

रणबीर कपर
रणबीर कपूर ने 'जग्गा जासूस' के गाने 'गलती से मिस्टेक' में सलमान खान का मजाक उड़ाया है, लेकिन दोस्ताना तरीके से। इस गाने में उन्होंने सलमान के सिग्नेचर पोज़ की नकल की है जो सलमान 6 पैक एब्स दिखाते समय देते हैं। 
 
रणबीर ने पोज़ देते समय 6 ब्रैड (पाव) का उपयोग किया है और सलमान की तरह पोज़ दिया है। इससे यह सीन मजेदार बन पड़ा है। 
 
सलमान को अपनी मस्कुलर बॉडी के लिए जाना जाता है और सलमान की इस बात का अनुसरण कई बॉलीवुड स्टार्स ने किया है। वे लाखों लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं। 
 
'गलती से मिस्टेक' जग्गा जासूस का रिलीज होने वाला दूसरा गाना है और इसे पसंद किया जा रहा है। डिस्नी और पिक्चर शुरू द्वारा निर्मित तथा अनुराग बसु निर्देशित 'जग्गा जासूस) 14 जुलाई को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ को फिर मिला सलमान-शाहरुख-आमिर का साथ