जान से मारने की मिल रहीं धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार, विदेश से की इंपोर्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते कुछ महीनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सलमान को मिल रही इन धमकियों की वजह से पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है। एक्टर को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। वहीं अब सलमान खान ने भी अपनी सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एक नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है, जो विदेश से इंपोर्ट हुई है।
सलमान खान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपने गाड़ी के काफिले में शामिल किया है। खास बात यह है कि यह कार अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सलमान की यह बुलेटप्रूफ कार B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है।
बता दें कि बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान सलमान को धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि वह सलमान का ईगो देर-सवेर तोड़ ही देंगे। सलमान खान के लिए समाज के अंदर बेहद गुस्सा है। अगर वह माफी नहीं मांगता है तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। Edited By : Ankit Piplodiya