• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Hrithik Roshann, Srimanthudu, Hindi Film News
Written By

SALMAN V/S HRITHIK: ये कैसा मुकाबला!

Salman Khan
बॉलीवुड के लेखकों को कुछ नया तो सूझता नहीं है, इसलिए जैसे ही दक्षिण भारत की कोई फिल्म सफल होती है तो सारे हिंदी फिल्म के निर्माता उस फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं। 

 
श्रीमंथुडु वो फिल्म है जो दक्षिण भारत में खासी हिट रही है। फिल्म में महेश बाबू हीरो हैं और इस फिल्म के बाद उनका करियर ऊंचाइयों को छू रहा है। इसे कोरतला सिवा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के राइट्स को पाने की होड़ मची हुई है। 
खबर है कि इस फिल्म के चर्चे सलमान खान और रितिक रोशन तक भी पहुंच चुके हैं और उन्होंने अपने-अपने लोगों को फिल्म के अधिकार खरीदने की दौड़ में दौड़ा दिया है। महेश बाबू का रोल या तो सलमान करेंगे या फिर रितिक? देखना है बाजी किसके हाथ लगती है।