इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज होने वाली है। पेश है सलमान खान की इस फिल्म के बारे में खास बातें :
1)
प्रेम रतन धन पायो के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने ही सलमान खान को बतौर हीरो 'मैंने प्यार किया' के जरिये लांच किया था।
2)
सूरज बड़जात्या और सलमान की यह चौथी फिल्म साथ है। इसके पहले वे मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं साथ में कर चुके हैं।
3)
सूरज और सलमान की साथ की गई फिल्मों को हमेशा कामयाबी मिली है।
4)
सूरज और सलमान की साथ में गई फिल्म 16 वर्ष बाद साथ आई है। प्रेम रतन धन पायो के पहले उनकी 'हम साथ साथ हैं' 1999 में आई थी।
5)
हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान पर हिरण का शिकार करने का आरोप लगा और इस वजह से बड़जात्या परिवार के कुछ लोग सलमान से नाराज हो गए। बताया जाता है कि सूरज पर दबाव डाला गया कि वे भविष्य में सलमान के साथ फिल्म ना करें।
6)
प्रेम रतन धन पायो की हीरोइन सोनम कपूर उम्र में सलमान से 19 वर्ष छोटी हैं। सोनम की पहली फिल्म 'सांवरिया' में भी सलमान थे।
7)
प्रेम रतन धन पायो हिंदी फिल्म 'राजा और रंक' से प्रेरित बताई जा रही है।
8)
प्रेम रतन धन पायो के म्युजिक राइट्स लगभग 17 करोड़ रुपये में बेचे गए है।
9)
प्रेम रतन धन पायो के सैटेलाइट राइट्स लगभग 150 करोड़ रुपये में बेचे गए है।
10)
प्रेम रतन धन पायो की अवधि 2 घंटे 54 मिनट और 9 सेकंड है। सलमान और उनके पिता सलीम खान ने सूरज को फिल्म की लंबाई कम करने के लिए कहा, लेकिन सूरज ने बात नहीं मानी।
11)
सूरज की हर फिल्म में सलमान के किरदार का नाम प्रेम रहा है और 'प्रेम रतन धन पायो' में भी यही सलमान का नाम है।
12)
प्रेम रतन धन पायो को तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज किया जा रहा है।
13)
तेलुगु वर्जन में सलमान की आवाज राम चरण तेजा ने डब किया है।
14)
सूरज की हर फिल्म में सलमान मासूम, सहृदय इंसान नजर आते हैं। उनका कहना है कि मैं सलमान को इसी रूप में देखता हूं।
15)
प्रेम रतन धन पायो के बारे में सलमान का कहना है कि यह सूरज की सबसे बेहतरीन फिल्म है।