• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan house firing case shooter said that he did not know about the target.
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2024 (11:07 IST)

शूटर्स को नहीं पता था सलमान खान के घर पर करना है फायरिंग, रडार पर थे दो और अभिनेता

salman khan house firing case shooter said that he did not know about the target. - salman khan house firing case shooter said that he did not know about the target.
Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो 2 हमलावरों ने गोलीबारी कर दी थी। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात से दोनों हमलावरों विवेक गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने इनकी मदद करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है। 
 
वहीं अब इस केस से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस की माने तो जिन शूटर्स ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी, उन्हें हथियार सप्लाई होने तक ये नहीं पता था कि फायरिंग सलमना के घर पर करनी है। 
खबरों के अनुसार शूटर्स ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि उन्हें इतनी बड़ी वारदात के लिए कहा गया था। जिसके लिए उन्हें मोटी रकम का भी वादा किया गया था और यह वादा भी अनमोल बिश्नोई ने पूरा नहीं किया। शूटर्स ने यह भी बताया कि जब तक उन्हें अनुज थापन ने कारतूस नहीं दी थी तब तक उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें सलमान खान के घर पर शूटआउट करना है।
 
वहीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी बता चला है कि उनकी रडार पर सिर्फ सलमान ही नहीं अन्य फिल्मी सितारे भी थे। पुलिस को पता चला है कि बिश्नोई गैंग के कहने पर आरोपियों ने सिर्फ सलमान ही नहीं दो अन्य अभिनेताओं के घर की भी रेकी की थी। उन्होंने उन अभिनेताओं के घर के वीडियो भी अनमोल बिशनोई को भेजे थे। 
 
बता दें कि सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से एक आरोपी अनुज थापन पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
Salman Khan की हीरोइन बनेंगी Rashmika Mandanna, फिल्म Sikandar में हुई एंट्री