सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film radhe not to release on eid amid coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (14:09 IST)

कोरोना की चपेट में सलमान खान की फिल्म, ईद पर रिलीज नहीं होगी राधे!

कोरोना की चपेट में सलमान खान की फिल्म, ईद पर रिलीज नहीं होगी राधे! - salman khan film radhe not to release on eid amid coronavirus
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड में काम बंद है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे-यॉर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग भी रुक गई है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अभी भी बची हुई है, इसलिए प्रभुदेवा निर्देशित यह फिल्म अब ईद पर रिलीज नहीं हो पाएगी।
 
एक रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फिल्म का शूट बहुत पहले खत्म हो जाता, लेकिन कोरोना वायरस के कारण थाईलैंड शेड्यूल को रद्द करना पड़ा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग को मुंबई शिफ्ट किया गया। सिर्फ 8-10 दिन की ही शूटिंग बची हुई थी। मुंबई शेड्यूल में कुछ पैचवर्क के अलावा सलमान और दिशा पर एक गाना फिल्माया जाना था। मकसद यही था कि इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म की जा सके। फिल्म के सेट पर सभी सेफ्टी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा था और शूटिंग में सावधानी बरती जा रही थी। लेकिन फिल्म संगठन ने 16 मार्च को फैसला लिया कि किसी भी फिल्म की शूटिंग अब 19 मार्च के बाद नहीं होगी। उसके बाद 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी।
 
सूत्र ने बताया, "पहले से शूट किए सीन्स का पोस्ट-प्रोडक्शन भी रुक गया है। चूंकि वीएफएक्स स्टूडियोज भी बंद हैं, तो अब लॉकडाउन हटने के बाद ही अधिकांश काम पूरा हो सकता है। और याद रहे कि शूट अभी बाकी है।"
 

फिल्म की रिलीज के बारे में सूत्र ने आगे कहा, "भले ही लॉकडाउन हट जाए और टीम अपना काम फिर से शुरू कर दे, लेकिन ईद से पहले मतलब 40 दिनों से कम समय में सब काम खत्म करना उनके लिए एक चुनौती होगी। इसलिए, हमें भारी मन से हमें यह स्वीकार करना होगा कि फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी।"
 
फिल्म 'राधे' की नई रिलीज डेट के बारे में पूछने पर एक ट्रेड सूत्र ने कहा, "सूर्यवंशी और 83 जैसी फिल्में 24 मार्च और 10 अप्रैल को क्रमश: रिलीज होनी वाली थीं। इसलिए शायद ये फिल्में पहले रिलीज होंगी और उसके बाद ही राधे रिलीज होगी।"
ये भी पढ़ें
एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' के लिए एकजुट हुई फिल्म इंडस्ट्री, इस दिन होगा रिलीज