शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan collaborating with rajkumar gupta for action thriller film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जून 2021 (16:47 IST)

राजकुमार गुप्ता की एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान खान, सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म

rajkumar gupta
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास इस समय कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। सलमान के पास टाइगर 3, किक 2, भाईजान और अंतिम जैसी कई फिल्में हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने निर्देशक राजकुमार गुप्ता के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित होगी। रविंद्र कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म को खुद राजकुमार गुप्ता ने लिखा है।
 
खबरों के अनुसार सलमान को राजकुमार गुप्ता की फिल्म की कहानी काफी पसंद आई हैं। हांलाकि ये बातचीत फिलहाल शुरुआती दौर में हैं। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक होता है तो अगले दो महीनों में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। राजकुमार गुप्ता नो वन किल्ड जेसिका, रेड, आमिर और घनचक्कर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती दिखाई देंगी। 
 
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क में अलाया एफ के अपार्टमेंट में रहता था भूत, एक्ट्रेस के कमरे में होती अजीबोगरीब चीजें