1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar visit forward posts along loc
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 17 जून 2021 (14:20 IST)

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एलओसी पहुंचे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत और दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अक्षय इन दिनों कई प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अक्षय कुमार कश्मीर में एलओसी पर पहुंचे। 

 
खबरों के अनुसार अक्षय कुमार उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल गांव पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही सेना के अधिकारी व जवानों से मुलाकात की। उन्होंने सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। 
 
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे। उनका नीरू गांव में सेना और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत करने का प्रोग्राम है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' 27 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज चौहान और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आज मेरी जो कुछ भी इक्विटी है, सोशल एंटरटेनर के तौर पर मेरी सफलता की वजह से है : आयुष्मान खुराना