सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sajid Nadiadwala brings all characters together of Housefull series for the 5th instalment
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (15:02 IST)

हाउसफुल 5 : दीपिका-जॉन-अभिषेक-अक्षय सहित नजर आएंगे ये स्टार्स!

हाउसफुल 5 : दीपिका-जॉन-अभिषेक-अक्षय सहित नजर आएंगे ये स्टार्स | Sajid Nadiadwala brings all characters together of Housefull series for the 5th instalment
बॉक्स ऑफिस पर साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरिज ने शानदार कामयाबी हासिल की है। इन कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। हाउसफुल 4 तो 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हुई। अब बारी है हाउसफुल 5 की। 
 
खबर है कि नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 की ऐसी प्लानिंग बनाई है जिसे जान इसके फैंस उछल पड़ेंगे। हाउसफुल 5 में वे हाउसफुल सीरिज के सारे कलाकारों को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। यानी दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस की वापसी होगी। 
 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- 'चूंकि सीरिज की 5वीं फिल्म में सारे कैरेक्टर्स साथ नजर आएंगे इसलिए यह एक शानदार स्टारकास्ट होगी। साजिद अपनी टीम के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और मूवी को आईमैक्स फॉर्मेट में शूट करेंगे। बाहुबली और पद्मावत को भी इसी फॉर्मेट में शूट किया गया था। साजिद और अक्षय अपना कॉमेडी एवेंजर्स यूनिवर्स बना रहे हैं। 
 
हाउसफुल 4 ने सैटेलाइट और डिजीटल पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। अब सीरिज 5 में यदि सारे कलाकार साथ नजर आते हैं तो यह इस फ्रेंचाइज का सबसे जोरदार धमाका होगा। अक्षय, जॉन, बॉबी, दीपिका, अभिषेक, रितेश, जैकलीन जैसे कई सितारे साथ दिखेंगे।  
ये भी पढ़ें
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के रीमेक में नजर आएंगे वरुण धवन? एक्टर ने बताई सच्चाई