शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress vj chitra commits suicide
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (12:04 IST)

एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने 28 साल की उम्र में होटल में किया सुसाइड

एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने 28 साल की उम्र में होटल में किया सुसाइड - actress vj chitra commits suicide
साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने चेन्नई के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र सिर्फ 28 साल थी। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई। हाल ही में चित्रा की सगाई मशहूर व्यवसायी हेमंत रवि से हुई थी और वे मंगेतर के साथ ही रह रही थीं। 
 
पुलिस के अनुसार चित्रा का शव होटल के कमरे लटका पाया गया। उनके मंगेतर से पूछताछ होने वाली है। कहा जा रहा है कि चित्रा डिप्रेशन में थीं और संभवत: इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठा लिया। 
 
बताया जा रहा है कि ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग के बाद चित्रा होटल में रात 2.30 पर लौटीं। होटल में मंगेतर भी मौजूद था। हेमंत के अनुसार होटल पहुंचने के बाद चित्रा ने कहा कि वे नहाने जा रही हैं। बहुत देर तक वे बाहर नहीं आईं तो हेमंत ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 
 
हेमंत ने तुरंत होटल स्टॉफ को सूचित किया। डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो सीलिंग से उनका शव लटका मिला। एक्ट्रेस के फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि चित्रा दुनिया में नहीं रहीं। 
ये भी पढ़ें
क्या हुआ अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया के रीमेक का?