• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan says to sara and ibrahim to know what they want
Written By

सैफ ने सारा, इब्राहिम से कहा, बाद में किसी को दोष मत देना!

सैफ ने सारा, इब्राहिम से कहा, बाद में किसी को दोष मत देना! - saif ali khan says to sara and ibrahim to know what they want
सैफ अली खान के पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सारा बॉलीवुड में पारी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इब्राहिम अभी पढ़ाई ही करना चाहते हैं। इसी बीच सैफ ने दोनों बच्चों को कह दिया है कि तुम्हें पता होना चाहिए तुम्हें क्या करना है, किसी को बाद में दोष नहीं दे सकते! 


 
 
सैफ ने पैरेंट्स द्वारा अपने सपने बच्चों पर न थोपने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को क्या सलाह देते हैं। वह कहते हैं, "मुझे याद है जब मैं सारा के ग्रेजुएशन के लिए न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी गया था। पैरेंट्स बहुत अधिक दवाब नहीं डाल सकते। अपने सपने अपने बच्चों के माध्यम से पूरा करने की कोशिश न करें। यह खतरनाक है। मुझे यह पसंद नहीं। मेरे पिता ने मुझ पर कभी क्रिकेट खेलने के लिए दबाव नहीं बनाया।" 
 
सैफ ने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए ऐसा ही सोचते हैं। "जब तक वह खुश है, वह जो चाहे कर सकता है। एक जॉब होना अच्छी बात है और ऐसा कुछ जिसके बारे में आगे जिंदगी में बात की जा सके। आप टीचर भी बन सकते हैं।" 
ये भी पढ़ें
कंगना और मेरे बीच कोई अनबन नहीं है : शाहिद कपूर