शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor, Kangana Ranaut, Rangoon
Written By

कंगना और मेरे बीच कोई अनबन नहीं है : शाहिद कपूर

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनके और फिल्म रंगून की को-स्टार कंगना रनौट के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बड़ी खुशी से फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनेंगे। 

 


शाहिद ने कहा, "मेरे और कंगना के बीच कोई मुद्दा नहीं है। मैं फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान और कंगना के साथ चाहे जहां और चाहे जब जाने के लिए तैयार हूं।" शाहिद ने यह बात xXx : द रिर्टन ऑफ द जेंडर केज के प्रीमियर के दौरान यह बात कही। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पहली बार काम कर रही कंगना और शाहिद की जोड़ी के बीच कुछ ठीक नहीं रहा और यहां तक कि शाहिद ने फिल्म के प्रमोशन से भी इंकार कर दिया। 
 
शाहिद फिलहाल संजय लीला भंसाली की पद्मावती में व्यस्त हैं। इसमें वह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना करेंगी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को संबोधित!