• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rustom, Mohenjo Daro, Hrithik Roshan, Akshay Kumar, Leak
Written By

रुस्तम और मोहेंजो दारो को लेकर... अक्षय-रितिक चिंतित

रुस्तम
जिस तेजी से फिल्में रिलीज के पहले लीक होने लगी हैं उससे अक्षय कुमार और रितिक रोशन जैसे सितारे, जो पल भर में विलेन को धूल चटा देते हैं, चिंतित होने लगे हैं। अक्षय कुमार की 'रुस्तम' और रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' एक ही दिन 12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं। उस टकराहट से ज्यादा चिंता इस बात की हो रही है कि ये फिल्में भी रिलीज के पहले ही दर्शकों के मोबाइल और कम्प्यूटर तक न पहुंच जाए। पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है। 
 
गौरतलब है कि उड़ता पंजाब, सुल्तान, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और कबाली जैसी फिल्में रिलीज के पहले ही उपलब्ध हो गईं। इससे उड़ता पंजाब ऊंची उड़ान नहीं भर पाई और ग्रेट ग्रैंड मस्ती की सारी मस्ती हवा हो गई। सुल्तान ने वक्त रहते मामले को संभाल लिया और बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में अपनी पताका फहरा दी, लेकिन हर फिल्म के साथ ऐसा हो जरूरी नहीं है। सुल्तान रिलीज होने के चंद घंटे पहले लीक हुई थी और उतनी तेजी से हटा ली गई।
 
रुस्तम और मोहेंजो दारो को रिलीज होने में समय है और यदि बहुत पहले ये लीक हो गई तो क्या होगा? महीनों की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी। करोड़ों रुपये का नुकसान होगा।
लीक होने से फिल्म को कैसे बचाया जाए इसका कोई ठोस फॉर्मूला फिलहाल फिल्म मेकर्स के पास नहीं है। रिलीज के पहले कुछ हाथों से फिल्म गुजरती है और इसे लीक करना आसान बात है। तकनीक ढूंढने में वक्त लगेगा, फिलहाल तो रितिक और अक्षय सोच रहे हैं कि बिना अनहोनी के 12 अगस्त आ जाए और उनकी फिल्में रिलीज हों। 
ये भी पढ़ें
देखिए, दीपिका की हॉलीवुड मूवी 'xxx' का ट्रेलर... फैंस निराश