रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. RRR Box office collection scores on crucial Monday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मार्च 2022 (14:11 IST)

RRR Box Office Collection: आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट किया पास, 5वें दिन 100 करोड़ पार हो जाएगी

RRR Box Office Collection: आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट किया पास, 5वें दिन 100 करोड़ पार हो जाएगी - RRR Box office collection scores on crucial Monday
RRR Box Office Collection: आरआरआर ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है और वर्ल्ड वाइड कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। हालांकि फिल्म को ऐसा ही प्रदर्शन कुछ और दिन बरकरार रखना पड़ेगा। जहां तक हिंदी वर्जन का सवाल है तो फिल्म ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। सोमवार को हिंदी में डब की गई फिल्म आरआरआर ने 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
महामारी के बाद हिंदी फिल्मों के कलेक्शन की बात की जाए तो यह किसी भी फिल्म का पहले सोमवार को सर्वाधिक कलेक्शन है। आरआरआर 17 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पहले, द कश्मीर फाइल्स 15.05 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे, सूर्यवंशी 14.51 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ तीसरे, गंगूबाई काठियावड़ी 8.19 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ चौथे और 83 फिल्म 7.29 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पांचवें नंबर पर है। 
 
आरआरआर ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये और चौधे दिन 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म के हिंदी वर्जन ने 91.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस बात की पूरी उम्मीद है कि पांचवें दिन फिल्म सौ करोड़ के पार हो जाएगी। 
रामचरण और एनटीआर जूनियर ने फिल्म में लीड रोल निभाए हैं। कैमियो में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। 
ये भी पढ़ें
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को ब्रिटिश संसद से बुलावा