इंडियन आइडल 10 के आर के स्पेशल एपिसोड में पहुंचे रणधीर कपूर
इंडियन आइडल 10 के शीर्ष 6 प्रतियोगी इस सप्ताह में आर के स्पेशल एपिसोड के साथ एक सुन्दर यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर अभिनेता रणधीर कपूर इंडियन आइडल पर पहुंचे और प्रतिभागियों के प्रदर्शन से बेहद अभिभूत नजर आए।
इस मौके पर रणधीर ने राज कपूर से जुड़े बहुत से खुलासे भी किए। जब मनीष पॉल ने उनसे पूछा कि राज कपूर की पसंदीदा फिल्म कौन सी थी, तो रणधीर कपूर ने खुलासा किया कि मेरा नाम जोकर उनकी पसंदीदा फिल्म थी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सुपरहिट फिल्म बॉबी ने उन्हें और उनके परिवार को कर्ज से उबरने में मदद की।
रणधीर कपूर ने कहा, बॉलीवुड फिल्म मेरा नाम जोकर मेरे पिता राजकपूर जी की पसंदीदा फिल्म थी। लेकिन फिल्म अच्छा नहीं कर सकी और सफल नहीं थी। वास्तव में फिल्म को पूरा करने में 5-6 साल लग गए और नतीजतन मेरी मां को अपने गहने बेचने पड़े, हम वास्तव में कर्ज में थे और बॉबी एक बड़ा जोखिम था।
उन्होंने कहा कि लेकिन जब बॉबी रिलीज हुई, तो यह एक सुपरहिट फिल्म थी और उसके बाद हमारा जीवन ट्रैक पर आया। फिल्म ने वास्तव में मेरे परिवार के जीवन को बदल दिया और हमारे लिए एक उद्धारक थी।