रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ रुपये की ठगी, बिना कोई जांच किए रिमी ने दे डाले इतने रूपये
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (12:32 IST)

रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ रुपये की ठगी, बिना कोई जांच किए रिमी ने दे डाले इतने रूपये

Rimi Sen filed a police complaint against a businessman | रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ रुपये की ठगी, बिना कोई जांच किए रिमी ने दे डाले इतने रूपये
धूम, हेराफेरी, गोलमाल, हंगामा जैसी हिट फिल्म का हिस्सा बन चुकी अभिनेत्री रिमी सेन ने गोरेगांव के व्यवसायी रौनक जतिन व्यास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिमी ने रौनक पर आरोप लगाया है कि निवेश के नाम पर उनसे रौनक ने 4.14 करोड़ रुपये लिए और अब इस रकम को देने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस अब रौनक की तलाश कर रही है। 
 
बताया जा रहा है कि रौनक ने रिमी से दोस्ती की। फिर कहा कि उसकी एक फैक्ट्री है जिसमें रिमी चाहे तो निवेश कर सकती हैं। रिमी ने 4.14 करोड़ रुपये दे डाले। कुछ महीनों के बाद रिमी ने पूछा कि उन्हें कितना फायदा हुआ तो रौनक ने नहीं बताया। रिमी को बाद में पता चला कि रौनक की तो कोई फैक्ट्री ही नहीं है। तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। 
4.14 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और रौनक की तलाश शुरू कर दी है। 
 
रिमी ने बॉलीवुड में शुरुआत के दौरान ही कई हिट फिल्म दी थी, लेकिन बाद में वे कामयाबी के सफर को आगे नहीं बढ़ा पाईं। बिग बॉस शो में भी वे नजर आईं, लेकिन इस शो में वे उत्साहहीन नजर आईं। आखिरकार शो से बाहर हो गईं। 
ये भी पढ़ें
RRR के जूनियर एनटीआर ने कहा बॉलीवुड में भंसाली पसंद पर इस डायरेक्टर की करना चाहूंगा फिल्म