गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan Threatenes Disney Plus Hotstar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (12:06 IST)

शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार वालों को दी धमकी, कहा तुम्हें देख लूंगा

शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार वालों को दी धमकी, कहा तुम्हें देख लूंगा | Shah Rukh Khan Threatenes Disney Plus Hotstar
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की शाहरुख खान को लेकर विज्ञापनों की सीरिज चल रही है। हाल ही में इसका नया विज्ञापन आया है जिसमें शाहरुख बता रहे हैं कि वे एसआरके प्लस लांच कर रहे हैं। इस पर उनका सेक्रेटरी कहता है कि अभी मौका नहीं है क्योंकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म, क्रिकेट आदि चल रहा है। 
 
इस पर शाहरुख खान कहते हैं कि अप्रैल का महीना पूरा खाली है, लेकिन सेक्रेटरी जवाब देता है कि अप्रैल में भी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अनेक कार्यक्रम हैं। 
एसआरके प्लस का पोस्टर गिरता है और पीछे अनुराग कश्यप खड़े दिखाई देते हैं जो शाहरुख से कहते हैं कि सर अभी थोड़ा रूक जाते हैं। विज्ञापन की टैग लाइन भी है- थोड़ा रूक शाहरुख।  
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने यह विज्ञापन ट्विटर पर शेयर किया है। जिस पर शाहरुख ने जवाब लिखा है कि अभी मैं मैचेस देख रहा हूं, फिर तुम्हें भी देख लूंगा डिस्नी प्लस हॉटस्टार वालों। यह एड खूब पसंद किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ रुपये की ठगी, बिना कोई जांच किए रिमी ने दे डाले इतने रूपये