गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mandana Karimi says in Lock Upp show that Ali merchant masturbates in the bathroom
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (11:26 IST)

मंदाना करीमी ने अली मर्चेंट के बाथरूम वाली हरकत की खोली पोल तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ GET LOST MANDANA

मंदाना करीमी ने अली मर्चेंट के बाथरूम वाली हरकत की खोली पोल तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ GET LOST MANDANA | Mandana Karimi says in Lock Upp show that Ali merchant masturbates in the bathroom
मंदाना करीमी ने हाल ही में कंगना रनौट के रियलिटी शो लॉक अप में एंट्री ली है और इसके बाद से इस शो में बवाल मच गया है। मंदाना दिल की बात जुबां पर लाने में देर नहीं करती हैं। सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट के बारे में मंदाना ने ऐसी बात कह दी है कि हंमामा मच गया है। 
 
मंदाना ने अली मर्चेंट पर आरोप लगाया है कि वह बाथरूम में Masturbation करता है और उसे इस तरह से बाथरूम गंदा नहीं करना चाहिए। मंदाना के अनुसार यदि पर्सनल बाथरूम हो तो इस तरह की हरकत पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कॉमन बाथरूम है जिसे लड़के और लड़कियां यूज़ करते हैं तो ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। 
 
मंदाना करीमी ने कहा कि एक दिन मैं बाथरूम गई। फिर अली ने बाथरूम यूज किया। इसके बाद सायशा गई तो वहां की गंदगी से पूरे दिन परेशान रही। 
 
मंदाना के इस आरोप ने हंगामा मचा दिया है। कई लोगों को मंदाना की यह बेबाकी पसंद आई है तो कई लोगों ने इसे गलत बताया है। सोशल मीडिया पर GET LOST MANDANA भी ट्रेंड हो रहा है। दूसरी ओर अली मर्चेंट तो इस आरोप के बाद बौखला गए हैं। 
 
लॉक अप शो से सायशा और करणवीर बोहरा बाहर हो गए हैं। अब वाइल्ड कार्ड के जरिये नए कंटेस्टेंट को एंट्री दी जा रही है। मंदाना करीमी ने भी हाल ही में इस शो में एंट्री ली है और पहले दिन से ही बेबाक बातें कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को क्या सोमी अली ने दी धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा