रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Richa Chaddha, Payal Ghosh, Anurag Kashyap
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (12:51 IST)

ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया

ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया - Richa Chaddha, Payal Ghosh, Anurag Kashyap
पायल घोष, जिन्होंने कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, पर फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए 7 अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने केस को एक दिन आगे बढ़ा दिया है क्योंकि जवाबकर्ताओं को नोटिस नहीं भेजा गया था। 
 
अनुराग पर जब पायल ने आरोप लगाया था तब उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अनुराग के साथ काम करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ऋचा चड्ढा के अलावा माही गिल और हुमा कुरैशी का नाम भी लिया था। 
 
पायल की इस बात से ऋचा बेहद आहत हुईं और उन्होंने पायल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया है। ऋचा का कहना है कि उनके नाम को गलत तरीके से घसीटा गया है। 
ये भी पढ़ें
‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल करने जा रही हैं शादी, जानिए कौन है दूल्हा