• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Reitesh Deshmukh, Genelia
Written By

रितेश-जेनेलिया एक बार फिर बने माता-पिता

रितेश देशमुख
बॉलीवुड जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है। ‘हाउसफुल 3’ के अभिनेता और उनकी अभिनेत्री पत्नी के पहले भी एक बेटा रियान है।
जेनेलिया ने यह खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘हम जितने के लायक हैं उससे अधिक देने के लिए भगवान तुम्हारा शुक्रिया..। ’’ रितेश ने अपने एक साल के बेटे रियान की ओर से लिखा, ‘‘ मेरी आई और मेरे बाबा ने मुझे भेंट में एक छोटा भाई दिया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके..प्यारा रियान..। ’’ 
 
रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी रितेश और जेनेलिया को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
शाहरुख के बेटे और अमिताभ की नातिन ने साथ किया डिनर!