रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh and deepika padukone contribute to the pm cares fund amid corona virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (12:54 IST)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मिलकर कोविड-19 राहत में योगदान देने का लिया संकल्प

Deepika Padukone
इस वक्त पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहा है और इससे सभी प्रभावित हुए हैं। मुश्किल के इस समय में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीस ने अपना समर्थन प्रदान करते हुए कदम आगे बढ़ाया है।

 
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मिलकर कोविड -19 राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है और साथ ही अपने लाखों प्रशंसकों से भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
 
दीपिका और रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, 'मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लेते हैं, और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद। दीपिका और रणवीर।'
 
दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स और एक पावर कपल दीपिका और रणवीर द्वारा उठाये गए इस कदम ने समाज में अपना योगदान देने के लिए निश्चित रूप से सभी को बेहद प्रेरित कर दिया है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : बालाजी टेलीफिल्म्स के कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आईं एकता कपूर, नहीं लेंगी 1 साल की सैलरी