शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh affectionately calls deepika padukone this
Written By

रनवीर सिंह प्यार से दीपिका पादुकोण को यह बुलाते हैं

ranveer singh
रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड की स्टार जोड़ी बनी हुई है। इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को इनके फैंस बेताब रहते हैं। इनकी अच्छी अंडरस्टैडिंग भी लोगों को इनके साथ होने की खुशी देती है। एक और कारण है कि आप इस जोड़ी को पसंद करें। रनवीर सिंह प्यार से दीपिका को जो बुलाते हैं आपको बहुत ही पसंद आएगा। 


 
 
अर्जुन कपूर ने इस राज़ को खोल दिया है। रनवीर दीपिका को बुलाते हैं बूबू! नेहा धुपिया के साथ एक चैट शो में अर्जुन से पूछा गया था कि क्या रनवीर कभी उन्हें दीपिका से ऊपर रखेंगे। अर्जुन ने जवाब दिया कि रनवीर अपनी बूबू के ऊपर किसी को नहीं रखेंगे। 
ये भी पढ़ें
दंगल : फिल्म समीक्षा