21 करोड़ एक लाख...सैफ-शाहिद-कंगना... किसको मिले कितने?
रंगून की असफलता के कारण ढूंढे जा रहे हैं जिसमे सबसे अहम है फिल्म की लागत। बजट इतना ज्यादा था कि सैफ-कंगना-शाहिद के नाम पर वसूली संभव नहीं थी। फिल्म के कलाकारों को भी उनके बाजार दाम से ज्यादा रकम दी गई। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान को सात करोड़ रुपये की रकम दी गई जबकि रंगून के पहले उनकी आखिरी की चार फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
कितनी रकम मिली शाहिद को... अगले पेज पर
शाहिद कपूर भला सैफ से कम रकम क्यों लेते? वे तो विशाल भारद्वाज के खास हीरो हैं। उन्हें भी सात करोड़ रुपये की रकम चुकाई गई। सैफ जैसा हाल शाहिद का भी है। हिट फिल्म का मुंह देखे उन्हें भी लंबा समय हो गया।
कंगना सबसे आगे... अगले पेज पर
कंगना रनौट अपने आपको सैफ अली और शाहिद कपूर से बड़ा सितारा मानती हैं। उन्होंने फिल्म साइन करने के पहले ही बता दिया था कि वे सैफ और शाहिद से एक लाख रुपये ज्यादा लेंगी। हुआ भी ऐसा ही। कंगना को सात करोड़ एक लाख रुपये मिले। तीनों ने मिल कर 21 करोड़ एक लाख रुपये लिए और फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन शायद ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए।