रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aditya Chopra, Rani Mukharjee, Adira, Befikre
Written By

आदित्य-आदिरा की फोटो हुई वायरल

आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा मीडिया के सामने आना पसंद नहीं करते। कैमरे से भी वे सदैव दूरी बना कर रखते हैं। वे पुरस्कार समारोह और पार्टियों में भी जाना पसंद नहीं करते। उनकी दो-चार फोटो ही हैं जो मीडिया के पास है। ऐसे में उनकी कोई तस्वीर हाथ लगे तो इसका वायरल होना स्वाभाविक है।


 
इन दिनों ऐसी ही एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें आदित्य ने अपनी बेटी आदिरा के साथ हैं। दोनों ही कैमरे की तरफ देख रहे हैं। आदिरा का चेहरा साफ नजर आ रहा है तो दूसरी ओर आदित्य कैमरे के सामने खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। 
 
आदिरा का जन्म 9 दिसम्बर 2015 को हुआ था। उसके एक वर्ष के होने पर 9 दिसम्बर 2016 को आदित्य ने 'बेफिक्रे' नामक फिल्म प्रदर्शित की थी। यह पहला मौका है जब आदित्य और आदिरा की कोई फोटो बाहर आई है। 
ये भी पढ़ें
सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का निधन