रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor talk about father rishi kapoor last film sharmaji namkeen
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (14:42 IST)

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को पूरा करना चाहते थे रणबीर कपूर

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को पूरा करना चाहते थे रणबीर कपूर | ranbir kapoor talk about father rishi kapoor last film sharmaji namkeen
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर दिखाई देंगे और आधे हिस्से में परेश रावल नजर आएंगे। ऋषि कपूर और परेश रावल एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे।

 
कैंसर के चलते ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2022 को निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कररहे थे। ऋषि कपूर के निधन के बाद परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया था। 
 
परेश रावल से पहले रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के रोल को निभाने वाले थे। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पिता ऋषि कपूर और फिल्म शर्माजी नमकीन के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। 
 
वीडियो में रणबीर कपूर ने बताया है कि ऋषि कपूर तबीयत खराब होने के बावजूद फिल्म शर्माजी नमकीन को हर कीमत पर पूरा करना चाहते थे, लेकिन कर न सके। वो कहते हैं न द शो मस्ट गो ऑन... आपने सुना होगा ये। उनके जाने के बाद एक पल के लिए यह लगा कि फिल्म कभी पूरी नहीं हो सकेगी।
 
रणबीर कपूर ने बताया, ऋषि कपूर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद फिल्म के निर्माताओं ने वीएफएक्स ट्राइ किया और बिना किसी लुक के उन्हें प्रोस्थेटिक्स के जरिए फिल्म को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा न हो सका। यह अनुभवी अभिनेता परेश रावल थे जिन्होंने ऋषि कपूर के आखिरी परफर्मेंस को एक निष्कर्ष तक पहुंचाया और इसके लिए वह उनके हमेशा आभारी रहेंगे।
 
शर्माजी नमकीन का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है, जबकि मैकगफिन पिक्चर्स के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला और सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं। 
 
फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर एक 60 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते हुए दिखेंगे, जो एक महिला के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
छोटे पर्दे पर एक ही तारीख और एक ही समय रणवीर सिंह और अल्लू अर्जुन में होगी भिड़ंत