• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ram Charan shows his excitement to watch Salman Khan starrer Sikander
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2025 (14:45 IST)

सलमान खान की सिकंदर देखने के लिए एक्साइटेड हैं राम चरण

सलमान खान की सिकंदर देखने के लिए एक्साइटेड हैं राम चरण - Ram Charan shows his excitement to watch Salman Khan starrer Sikander
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट ने पहले ही काफी हलचल मचा दी थी, और अब इसके नए टीज़र रिलीज़ के आउट होते ही एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सलमान खान का जबरदस्त स्वैग, धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक और तगड़ा एक्शन – इस फिल्म को देखकर तो लोग अभी से कह रहे हैं कि ये तो ब्लॉकबस्टर होगी। 
 
जहां लोगों में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रही है, वहीं राम चरण और कियारा आडवाणी ने भी अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है।
 
हाल ही में जब राम चरण और कियारा आडवाणी बिग बॉस पर आए, तो राम चरण ने कहा, 'सलमान भाई, थोड़ा देर हो गया, आपका सिकंदर भी देखना है हमको।'
 
इसपर जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, 'अभी आएगा, ईद पर आएगा।' इसके अलावा कियारा आडवाणी ने कहा, 'हमें टीजर बहुत पसंद आया।'
 
सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।