रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth amitabh bachchan starrer film vettaiyan hindi trailer released
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (14:18 IST)

वेट्टैयन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 33 साल बाद पर्दे पर दिखेगी रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी

rajinikanth amitabh bachchan starrer film vettaiyan hindi trailer released - rajinikanth amitabh bachchan starrer film vettaiyan hindi trailer released
Movie Vettaiyan Trailer : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है। अमिताभ और रजनीकांत ने अंधा कानून, गिरफ्तार और हम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी 33 साल के बाद साथ नजर आएगी।
 
'वेट्टैयन' के ट्रेलर में रजनीकांत दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 'वेट्टैयन' का ट्रेलर पुलिस विभाग द्वारा एक अपराध की घटना की पड़ताल करने से शुरू होता है। फिर रजनीकांत की एंट्री होती है और वह अपराधी का पता लगाने में जुट जाते हैं। वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में हैं। 
 
ट्रेलर में रजनीकांत को अमिताभ बच्चन के खिलाफ जाकर अपना काम करते देखा जाता है। ट्रेलर में रजनीकांत कहते हैं, अपराध एक बीमारी की तरह होता है, इसे फैलने नहीं देना चाहिए। वहीं अमिताभ बच्चन कहते हैं, इंसाफ में देरी, इंसाफ न मिलने के बराबर है और इंसाफ में जल्दबाजी, इंसाफ दफना देने के बराबर है।
 
लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'वेट्टैयन' में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फाजिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण और अन्य सितारे शामिल हैं। इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
वॉर की रिलीज के 5 साल पूरे, कैसे रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की यह एक्शनर बनी बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के लिए बेंचमार्क