बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raj Kundra taken to the Arthur Road jail after medical check-up
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (16:58 IST)

राज कुन्द्रा को मेडिकल चेकअप के बाद भेजा आर्थर रोड जेल

राज कुन्द्रा
राज कुन्द्रा 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में थे। मुंबई पुलिस ने राज के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत और मांगी थी। अदालत ने इस आग्रह को स्‍वीकार नहीं किया। अदालत ने राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
राज का पहले जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप किया गया। उसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेजा गया। राज कुन्द्रा के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट गए हैं जिस पर कल सुनवाई हो सकती है। 
 
राज के लिए मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। पुलिस लगातार सबूत जुटा रही है ताकि राज के खिलाफ मामला ठोस बन जाए। कहा जा रहा है कि राज पुलिस को सहयोग नहीं दे रहे हैं। 
 
राज, उनके रिश्तेदार, ऑफिसकर्मी, पार्टनर से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। बैंक खाते, लैपटॉप और मोबाइल की भी पड़ताल कर सबूत खंगाले जा रहे हैं। राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट सील कर दिए गए हैं। 
 
राज के मामले में कई लोग बोल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि राज के द्वारा कोई पीड़ित हो तो वो सामने आकर पुलिस को सारा मामला बताए। 
ये भी पढ़ें
राज कुन्द्रा मामले में हॉट शर्लिन चोपड़ा ने ली राहत की सांस, सता रहा था गिरफ्तारी का डर