गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhika madans film sanaa to be screened at the 23rd new york indian film festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (12:22 IST)

23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में पहुंची राधिका मदान की फिल्म 'सना'

23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में पहुंची राधिका मदान की फिल्म 'सना' | radhika madans film sanaa to be screened at the 23rd new york indian film festival
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान की फिल्म 'सना' को कई फिल्म फेस्टिवल में सरहाना मिल चुकी है। अब सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशयल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा का प्रदर्शन किया जाता है। ग्लोबल भारतीय समुदाय से सिनेमा का उत्सव 11 मई से 14 मई, 2023 तक होगा।

 
फिल्म सना में राधिका मदान, सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भट्ट सहित प्रतिभाशाली कलाकार हैं। यह फिल्म पहले से ही कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों का हिस्सा रही है और 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और 38वें सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दोनों में प्रीमियर होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी।
 
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए अपना उत्साह और आभार व्यक्त करते हुए, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, सना को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक प्रतियोगिता के लिए चुना जाना एक बड़ा सम्मान है। यह फेस्टिवल लंबे समय से चैंपियन रहा है। मैं अपनी फिल्म सना को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित हूं। मैं उत्सव में भाग लेने और साथी फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।
 
फिल्म 'सना' एक महिला प्रधान फिल्म है। यह एक जिद्दी औरमहत्वाकांक्षी महिला के रिलेशनशिप की कहानी है। वह महिला अपने एक अनसुलझे ट्रॉमा के कारण अपने अंदर ही एक लड़ाई लड़ रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की लाडली बेटी ने बताया अपना सही नाम, वायरल हो रहा वीडियो