शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. radhika madan share emotional post for irrfan khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (10:55 IST)

इरफान खान की ऑन-स्क्रीन बेटी राधिका मदान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोलीं- तेरी लाड़की मैं

इरफान खान की ऑन-स्क्रीन बेटी राधिका मदान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोलीं- तेरी लाड़की मैं - radhika madan share emotional post for irrfan khan
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को गए हुए एक महीने से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन अब भी परिवार के साथ-साथ उनके दोस्त और फैंस उन्हें याद करके इमोशनल हो जाते हैं। अब इरफान की अंग्रेजी मीडियम में को स्टार राधिका मदान ने एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए एक्टर को फिर याद किया है।

 
राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर अंग्रेजी मीडियम का एक सीन शेयर किया है। इस तस्वीर में इरफान ने उन्हें गले लगाया हुआ है। तस्वीर में पिता और बेटी के बीच में नायाब रिश्ता देखने को मिल रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन में लिखा है- 'तेरी लाड़की मैं।'
 
राधिका की इस पोस्ट से तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो गए। उन्होंने इरफान के लिए काफी कमेंट किए हैं। फिल्म में राधिका ने इरफान खान की बेटी का रोल निभाया था। इरफान खान ने अपनी बीमारी के बीच में ही अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी। 
 
बता दें कि इरफान खान का निधन इसी साल 29 अप्रैल को हुआ था। अभिनेता के असमय निधन की वजह पूरा बॉलीवुड सदमे में है और इस क्षति को भुला नहीं पा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहीं मोहिना कुमारी का झलका दर्द, लाइव सेशन के दौरान रो पड़ीं