• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. radhika apte hot photoshoot for vogue india magazine
Written By

वोग मैगजीन के लिए राधिका आप्टे का हॉट अवतार (फोटो)

Radhika Apte
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे अपने अभिनय को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने बड़े पर्दे के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खुब नाम कमाया है। राधिका बेधड़क बोल्ड सीन देची नजर आती हैं, जो हमेशा चर्चा में बना रहता है। 
 
हाल ही में राधिका ने वोग इंडिया मैगजीन के नवंबर 2018 के इशू के लिए फोटो शूट कराया हैं। राधिका के इस हॉट फोटोशूट को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। राधिका पहले भी वोग इंडिया के लिए फोटो शूट करा चुकी हैं। 
 
राधिका आप्टे फोटो में सिनरेला गाउन पहन सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को बिक्रम बोस ने खींचा है जबकि स्टाइल अनीता श्रॉफ अदाजानिया ने दिया है। राधिका आप्टे ने भी इस फोटो को शेयर किया हैं। 
 
इस फोटो में राधिका काले और सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। राधिका ने वोग के वुमन ऑफ द इयर के नवंबर एडिशन के लिए फोटो खिंचवाई हैं। 
 
राधिका फोटो में लाल रंग के गाउन में नजर आ रही हैं। राधिका सेक्रेड गेम्स और घूल जैसी वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। 
(Photo- Instagram)
ये भी पढ़ें
सुष्मिता के घर जल्द बज सकती है शादी की शहनाई, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग लेंगी फेरे!