• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Radhika Apte, Badlapur
Written By

‘बदलापुर’ में कुछ यूं नज़र आएंगी राधिका आप्टे

राधिका आप्टे
मराठी फिल्म ‘लय भारी’ में एक समझदार ग्रामीण लड़की के किरदार में नज़र आईं राधिका आप्टे जल्द ही निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। 
 
इस फिल्म में कोको डॉन का किरदार निभा रहीं राधिका का लुक अपने पिछले सभी किरदारों से बहुत अलग है। लंबे फ्रिंज बालों के साथ राधिका को पैना लुक दिया गया है जिसमें वह जंच रही हैं। इस लुक पर अपनी राय बनाने से पहले राधिका पर कई लुक्स ट्राय किए गए थे। जब निर्देशक श्रीराम राघवन को लगा कि इस लुक के साथ राधिका पर लंबे फ्रिंज बाल जचेंगे तो उन्होंने इसे पक्का कर दिया। 
बहुत कम लोग हैं जो ‘बदलापुर’ की कहानी से वाकिफ हैं। ऐसे में राधिका के इस लुक को देख फिल्म को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा और अधिक बढ़ गई है। सभी इस बात का कयास लगाने में जुटे हैं कि आखिर राधिका का किरदार कैसा होगा। वैसे ‘बदलापुर’ में राधिका का किरदार दिलचस्प होने के साथ-साथ मज़बूत भी है।