गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pulkit Samrat attacks photographer after filing for divorce from wife Shweta Rohira
Written By

पत्नी से तलाक की प्रक्रिया शुरू करने के बाद पुलकित सम्राट ने फोटोग्राफर पर किया हमला

पत्नी से तलाक की प्रक्रिया शुरू करने के बाद पुलकित सम्राट ने फोटोग्राफर पर किया हमला - Pulkit Samrat attacks photographer after filing for divorce from wife Shweta Rohira
कई महीनों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद, पुलकित सम्राट और पत्नी श्वेता रोहिरा ने तलाक लेने के लिए बांद्रा (मुंबई) के फैमिली कोर्ट में अर्जी लगा ही दी। इसी बीच चीजों और तब बिगड़ गईं जब पुलकित ने गुस्से में आकर फोटोग्राफर (जो उनकी कोर्ट से निकलते हुए तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था) के साथ हाथापाई की। 


 
2014 में गोवा में शादी करने के बाद, पुलकित और उनकी पत्नी श्वेता अलग हो गए थे। सोमवार (23 जनवरी) को पुलकित के साथ श्वेता भी कोर्ट में मौजूद थीं जहां तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। एक फोटोग्राफर संतोष नागरकर ने इनकी तस्वीरें लेने की कोशिश की और पुलकित ने उन पर हमला कर दिया। 
 
एक अखबार के साथ बातचीत में फोटोग्राफर ने कहा, "पुलकित और श्वेता दोपहर 1 बजे के आसपास एक साथ आए। तीन घंटों तक ये लोग कोर्ट के अंदर रहे। जब वे जा रहे थे, पुलकित ने कैमरों से बचने की कोशिश की। हम उनके पीछे गए, उन्होंने हमें धमकाया और मेरी कॉलर पकड़ ली। उनके साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड और लॉयर थे, जिन्होंने भी हमें मुक्का मार दिया।" 
 
इसी रिपोर्ट में पुलकित ने कहा, "फोटोग्राफर ने मेरे अंकल और मुझे धक्का मार दिया और इसे रिकॉर्ड कर रहे थे। मैंने उनसे प्रार्थना की कि हमें जाने दें परंतु उन्होंने रास्ता देने से इंकार कर दिया। श्वेता इस घटना के पहले ही निकल गई थीं।"  
 
श्वेता रोहिरा ने इस घटना के बारे में बाद में कहा, "वहां से निकलने के थोड़ी देर बाद ही मुझे कई लोगों के कॉल आए। वहां जो हुआ उसके बारे में बताया। अच्छा हुआ मैं वहां से निकल गई थी। जब आप लोगों की नजर में खास होते हैं तो आपकी जिंदगी आपकी नहीं रह जाती उन्होंने मेरी भी तस्वीरें ली परंतु मैंने उन्हें मना नहीं किया।" 
 
32-साल के पुलकित अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और अभी उनके और यामी गौतम के करीब होने की चर्चा जोरों पर है। 
ये भी पढ़ें
'जॉली एलएलबी 2' के खिलाफ याचिका दायर