शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. City Lawyer Files Petition Against Jolly LLB 2
Written By

'जॉली एलएलबी 2' के खिलाफ याचिका दायर

City Lawyer
'जॉली एलएलबी 2' के निर्माताओं को पहले ही एक प्रसिद्ध फूटवेयर ब्रांड की तरफ से लीगल नोटिस मिल चुका है। उनका कहना है कि फिल्म के एक संवाद से उनके ब्रांड का नाम खराब हो रहा है। अब एक मुंबई के वकील ने बांबे हाई कोर्ट में फिल्म के नाम और कुछ दृश्यों के खिलाफ याचिका लगाई है। 


 
 
इस याचिका में, वकील अजय वाघमरे के अनुसार यह फिल्म जानबूझकर भारतीय लीगल सिस्टम की छवि धूमिल करने की कोशिश है। वाघमरे को न सिर्फ फिल्म के नाम पर आपत्ति है बल्कि ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्य, जिनमें अक्षय कुमार एक वकील के सूट में कोर्ट के आसपास नाच रहे हैं और कोर्ट परिसर में ताश खेल रहे हैं, से भी वकील वाघमरे को तकलीफ है। इस अपील पर कोर्ट का फैसला आना अभी शेष है। 
 
निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में हुमा कुरेशी, अन्नु कपूर, सौरभ शुक्ला और अन्य की खास भूमिकाएं हैं। फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के रोल का हुआ खुलासा