बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra about to work with sanjay leela bhansli shahrukh khan
Written By

प्रियंका करेंगी भंसाली की अगली फिल्म, साथ होंगे शाहरुख?

priyanka chopra
जब से खबर आई है कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली 14 साल के लंबे अंतराल के साथ एक साथ फिल्म करने की योजना बना रहे हैं, इनके फैंन काफी खुश हैं। ऐसे में एक और अच्छी खबर छनकर आई हैं। खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हैं। यह फिल्म अतिप्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी की जिंदगी पर आधारित होगी। 


 
 
 प्रियंका फिल्हाल भारत में है और मुंबई में छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं। वे कुछ स्क्रीप्ट भी सुन रही हैं और अपना अगला हिन्दी प्रोजेक्ट जल्दी ही साइन कर लेंगी। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें संजय लीला भंसाली के घर कई बार देखा गया। हालांकि, एक प्रसिद्ध वेबसाइट के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा था कि अभी तक उन्हें कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है। उनके मुताबिक, "हां मैं संजय सर से मिलती हूं और हम काम पर बातचीत करते हैं और उनके साथ में पूरी जिंदगीभर काम करना चाहूंगी।" 
 
ये भी पढ़ें
अभिषेक ने ऐश्वर्या के साथ काम करने से किया इंकार, चाहते हैं कम उम्र की अभिनेत्री