गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video web series permanent roommates season 3 trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (11:28 IST)

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया 'परमानेंट रूममेट्स 3' का ट्रेलर रिलीज

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया 'परमानेंट रूममेट्स 3' का ट्रेलर रिलीज | prime video web series permanent roommates season 3 trailer released
Permanent Roommates 3 trailer: प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' के लेटेस्ट सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सुमीत व्यास और निधि सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली इस सीरीज में सचिन पिलगांवकर, शीबा चड्ढा और शिशिर शर्मा सहित कई बेहद बहुमुखी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। 
 
द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित परमानेंट रूममेट्स के सीजन 3 का प्रीमियर 18 अक्टूबर से भारत और 240 से अधिक देशों व क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा। यह ट्रेलर हमारे पसंदीदा जोडी मिकेश (सुमीत व्यास) और तान्या (निधि सिंह) के जीवन की एक झलक पेश करता है, जो अपने रिश्ते को मनोरंजक तरीके से सुलझाने में लगे है। 
 
मिकेश और तान्या अपने भविष्य से अलग-अलग चीजें चाहते हैं, और कहीं विदेश में जा बसने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, क्या इससे उनकी ख़ुशहाल लिव-इन रिलेशनशिप को ख़तरा पैदा हो जाएगा? सीजन 3 दिल छू लेने वाले एक ट्विस्ट के साथ उनकी मीठी नोकझोंक और मतभेद को सामने लाता है।
 
सुमीत व्यास बताते हैं, परमानेंट रूममेट्स के लेटेस्ट सीजन में एक बार फिर से मिकेश का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं। प्रतिभाशाली निधि के साथ काम करना किसी पुराने दोस्त के साथ पुनर्मिलन होने जैसा लगता है। मैं इन चहेते किरदारों की ज़िंदगी का एक नया दिलचस्प अध्याय पेश करने के लिए बेताब हूं। दर्शकों का जबरदस्त प्यार और समर्थन पाने वाले हमारे पहले दो सीजन के बाद यह एक अद्भुत यात्रा रही है।
 
निधि सिंह ने कहा, इतने वर्षों के बाद परमानेंट रूममेट्स के साथ वापसी करके मैं पूरी तरह से रोमांचित हूं। सुमीत और मेरे लिए यह एक शानदार यात्रा रही है। #Tankesh के फॅन बेहद खुश होंगे, क्योंकि दिल को छू लेने वाली यह कहानी इस बार तिगुने मनोरंजन और ड्रामा के साथ आगे बढ़ रही है। कुछ शानदार लेखकों और एक मीठी दास्तान सुनाने की दीवानगी के साथ छोटे-से कमरे में शुरू हुई इस कहानी को आज प्राइम वीडियो के माध्यम से वैश्विक मंच मिल गया है। 
 
परमनेंट रूममेट्स सीज़न 3, अक्टूबर 8 से शुरू होने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइन अप का एक हिस्सा है। लाइन-अप में कई अन्य ओरिजिनल सीरीज़ और कई भाषाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर के रिश्ते में आई खटास, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो