रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video announces its upcoming film Dry Day will premiere on December 22
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (11:50 IST)

प्राइम वीडियो ने की फिल्म 'ड्राई डे' की घोषणा, इस दिन होगा प्रीमियर

प्राइम वीडियो ने की फिल्म 'ड्राई डे' की घोषणा, इस दिन होगा प्रीमियर | Prime Video announces its upcoming film Dry Day will premiere on December 22
Prime Video Movie Dry Day: प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी अमेज़न ऑरिजिनल मूवी 'ड्राई डे' की वैश्विक प्रीमियर की घोषणा कर दी है। यह मनमोहक कॉमेडी-ड्रामा देश के केंद्र में स्थित है, जहां नायक, गन्नू, जो कि जितेंद्र कुमार द्वारा अभिनीत एक छोटा गुंडा है, जो सिस्टम के खिलाफ एक सफ़र पर निकलता है। अपनों के विश्वास और प्यार पाने के इस भावनात्मक मिशन के बीच, गन्नू न केवल बाहरी चुनौतियों का सामना करता है, बल्कि अपनी निजी असुरक्षाओं और शराब की समस्या से भी जूझता है। 
 
सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित और एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नु कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'ड्राई डे' 22 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रीमियर की जाएगी। 
 
प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, हम प्रामाणिक और हमारे संस्कृति में गहराई से प्रणवयुक्त कहानियों को भारत और उससे भी आगे के विभिन्न दर्शकों तक पहुंचाने के लिए समर्पित हैं। 'ड्राई डे' हमारी इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। भारत के एक छोटे शहर में स्थापित, यह उभरती हुई कहानी, एक त्रुटिपूर्ण नायक के इर्द-गिर्द घूमती है, एक सम्मोहक कथानक के माध्यम से एक सामाजिक रूप से प्रासंगिक और विचारोत्तेजक कथा को जटिल रूप से बुनती है।  
 
निखिल आडवाणी, एम्मे एंटरटेनमेंट के निर्माता ने कहा, फिल्म एक सामाजिक व्यंग्य है, जिसे ढेर सारे ड्रामा और भावनाओं के साथ विलक्षण गलतियों की एक हास्यपूर्ण दुखद-कॉमेडी के साथ प्रस्तुत किया गया है। 'ड्राई डे' शराब की बुराई के बारे में एक महत्त्वपूर्ण और संबंधित संदेश देती है, और मुझे इस फिल्म को बनाने का यह अवसर मिला, इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
इस वजह से शूट नहीं होता रजनीकांत की मौत का सीन