• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pratyusha Banerjee whattsapp massage
Written By

प्रत्यूषा बनर्जी का व्हाट्सएप पर आखिरी मैसेज...

Pratyusha Banerjee
मुंबई। छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि प्रत्यूषा की मौत अभी रहस्यमयी बनी हुई है और उनके दोस्तों ने उनकी हत्या की भी आशंका जाहिर की है। प्रत्यूषा ने व्हाट्सएप पर स्माइली के साथ अपने अंतिम मैसेज में लिखा था कि 'मर के भी मुंह तुझसे ना मोड़ना'।
 
प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद से ही उसका ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह फरार है। प्रत्यूषा का मोबाइल भी उसी के पास है, जो मौत के बाद से ऑफ है।
 
प्रत्यूषा के दोस्त एजाज खान ने साफतौर पर इसे एक प्लान मर्डर बताया है। एजाज खान ने कहा है कि प्रत्यूषा बहुत स्ट्रांग थी। वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। एजाज ने मीडिया से कहा कि यह सुसाइड नहीं, मर्डर है। एजाज ने कहा कि मैंने शव देखा है। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और होंठ सूखे हुए थे। टीवी स्टार राखी सावंत और डॉली बिंद्रा समेत कई लोगों ने भी इसी तरह की आशंका जाहिर की है।