रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas aka baahubali is fond of food
Written By

प्रभास उर्फ बाहुबली हैं खाने के शौकीन!

Prabhas
जी हां... आपने सही सुना! इतनी अच्छी बॉडी के मालिक, बाहुबली प्रभास को है खाने का शौक और अपने हैदराबाद स्थित आवास पर उन्होंने एक खास कूक को नियुक्त कर रखा है। यह कम ही लोग जानते हैं कि प्रभास को खाने का बहुत शौक है।
 
उनके एक खास सूत्र ने कहा, "प्रभास को सीफूड (समुद्री खाना) खासतौर पर प्रांस बहुत पसंद है।" प्रभास उनकी बेहतरीन बॉडी और बढ़िया शेप के मसल्स के लिए भी जाने जाते हैं। बाहुबली का किरदार निभाने के लिए प्रभास ने एक कठिन वर्कआउट कार्यक्रम फॉलो किया और अपना वजन 105 किलो किया।
 
इस दौरान उन्हें खास डाइट अपनानी पड़ी, जिसमें हर तरह का कार्ब और कंसट्रेटेड प्रोटीन को डाइट से हटाना पड़ा। उन्होंने 40 दिन तक सिर्फ अंडे ही खाए।  प्रभास को बाहुबली में बेहद पसंद किया गया है। उनकी फीमेल फेन फोलोइंग बहुत है और उन्हें बहुत ज्यादा शादी के प्रपोज़ल आ रहे हैं।  
ये भी पढ़ें
सरकार 3 : फिल्म समीक्षा