मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pooja batra doing yoga in bikini in swimming pool hot photo viral
Written By

बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में योगा करती दिखीं पूजा बत्रा, शेयर की हॉट तस्वीर

बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में योगा करती दिखीं पूजा बत्रा, शेयर की हॉट तस्वीर - pooja batra doing yoga in bikini in swimming pool hot photo viral
बॉलीवुड की हॉट अदाकार पूजा बत्रा ने हाल ही में नवाब शाह से शादी की है। शादी के बाद से ही पूजा सुर्खियों में हैं। हाल ही में पूजा ने अपनी एक हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इस तस्वीर में पूजा बत्रा व्हाइट कलर की बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में योग करती नजर आ रही हैं। पूजा का ऐसा अंदाज फैंस को हैरान कर रहा है। वे उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थक रहे और जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
Photo : Instagram
पूजा की तस्वीर पर उनके पति नवाब ने भी दिल बनाकर कमेंट किया है। 42 साल की पूजा बत्रा फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी के चलते हफ्ते में एक बार वे योग करती हैं। और बाकी दिन अलग-अलग एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखती हैं।
पूजा बत्रा की नवाब शाह संग दूसरी शादी है। इससे पहले उन्‍होंने साल 2002 में सर्जन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस विदेश में बस गईं थी, लेकिन 9 साल बाद ही अपने पति से तलाक ले लिया। अब उन्‍होंने नवाब से शादी की।
ये भी पढ़ें
नच बलिए 9 की टीम करेंगी ग्रैंड लॉन्च की सफलता को सेलिब्रेट