मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Piku, Box Office
Written By

पीकू का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

पीकू
पीकू में दीपिका पादुकोण को छोड़ बिकाऊ सितारा नहीं है। भीड़ खींचने का सारा दारोमदार दीपिका के कंधों पर है। फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई जो फिल्म की लागत को देखते हुए कम है। 
 
चूंकि यह कंटेंट बेस्ड फिल्म है अत: फिल्म के प्रमुख कलाकारों को इसमें काम करने के बदले में कम पैसे लेना चाहिए, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने अच्छी-खासी रकम वसूली लिहाजा फिल्म का बजट बढ़ गया। 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को विभिन्न राइट्स से 18 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। बची रकम वसूलने के लिए फिल्म को कम से कम 55 करोड़ का व्यवसाय करना होगा। 
पहले दिन का कलेक्शन देखते हुए काम काफी मुश्किल लग रहा है क्योंकि फिल्म को देश के बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में ही अच्छी सफलता‍ मिली है। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म का व्यवसाय औसत से भी कम है। फिल्म की प्रशंसा हो रही है और शायद आगामी दो दिनों में इसका असर बॉक्स ऑफिस पर नजर आए।