• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pakistani reporter, Chand Nawab
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (17:44 IST)

पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब को कराची पुलिस ने पीटा

Pakistani reporter
चांद नवाब से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को कराची रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस ने चांद नवाब की पिटाई कर दी। चांद नवाब पाकिस्तानी न्यूज चैनल 92 के लिए बतौर रिपोर्टर कार्यरत हैं। 
खबरों के मुताबिक नवाब कथित रूप से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी को कवर कर रहे थे तभी रेलवे पुलिस व अधिकारी उन्हें बुरी तरह से पीटने लगे।   
 
हाल ही में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दकी नजर आए थे। फिल्म के रिलाज होने के बाद चांद नवाब देश-विदेश में खूब लोकप्रिय हो गए।
 
चांद नवाब का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसमें उनके रिपोर्टिंग के तरीकों ने लोगों को खूब हंसाया।